कंपाउंडर बाइक सहित 25 फीट गड्ढे में गिरा, मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:32 PM

रात भर दुर्घटनास्थल पर पड़ा रहा शव, किसी को नहीं मिली जानकारी -22- -23- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव के नहर के समीप रविवार की रात एक युवक अपने बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें युवक व बाइक नहर के बगल में करीब 25 फीट गड्ढे में गिर गयी. जहां सिर में चोट लगने से युवक की रात में हो मौत हो गयी. सुनसान इलाका होने के कारण रात्रि में किसी राहगीर या स्थानीय ग्रामीण को युवक के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई. वहीं सुबह जब ग्रामीण अपने अपने घर से निकले तो किसी ने युवक के शव को पुल के नीचे देखा. इसके बाद 112 पुलिस वाहन को सूचना दी. सूचना पाकर 112 पुलिस वाहन में शामिल एसआइ सुरेंद्र ठाकुर व चालक करण सिंह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. जहां शव को क्षत विक्षत हालत में देखा. शव का चेहरा दिखने पर स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की. साथ ही उसके परिजनों को सूचित किया. परिजनों व स्थानीय मुखिया माणिकचंद सिंह ने बताया कि मृतक युवक अररिया में एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडर था. जो देर रात्रि अपने घर लौट रहा था तो यह घटना हुई है. मृतक युवक की पहचान रामपुर कोदरकट्टी के कुसियारगांव पंचायत अंतर्गत आजमनगर गांव वार्ड संख्या दो निवासी सन्नी पासवान पिता ठाकुर पासवान उर्फ सिकंदर पासवान के रूप में की गयी है. इसके बाद 112 पुलिस वाहन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया व शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतक युवक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. माैत के बाद परिजनों का रोकर बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है