profilePicture

खेत में मवेशी जाने के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल

पुलिस ने किया मामले का शांत

By JEEVAN SINGH | June 26, 2025 10:40 PM
खेत में मवेशी जाने के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के दियारी पंचायत के मजगामा स्थित बघेला गांव वार्ड संख्या पांच में दो पक्षों के बीच खेत में मवेशी चराने की मनाही पर हिंसक झड़प हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस से थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआइ ललित कुमार सिंह, एसआइ कुमार ऋषि राज सहित दर्जनों पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इस दौरान स्थानीय लोगों की भूमिका भी अहम रही. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घायलों में शामिल राजेंद्र यादव, उसके भाई योगेंद्र यादव सहित अन्य घायल महिलाओं ने बताया कि उनके खेत में अन्य लोगों द्वारा बार-बार मवेशी छोड़ दिया जाता है. इसके बाद भी कई बार पुलिस व समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत भी हुई. 50 हजार का बॉन्ड भी बनाया गया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बार बार गलत हरकत करते हैं. शादी विवाह कार्यक्रम में भी नासूर बनते हैं. इसी दौरान गुरुवार की संध्या में खेत में मवेशी के जाने के बाद 10 मवेशियों को पकड़कर उनलोगों को दिखाया गया कि आपके मवेशी ने मेरी फसल बर्बाद कर दी. इतने में ही दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे, धारदार हथियार से परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला करके घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर इलाज कराया जा रहा है. इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य नामजद व अज्ञात की तलाश जारी है. स्थानीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article