समारोहपूर्वक मनाया सांसद का जन्मदिन
सांसद पप्पू यादव को लोगों ने बधाई
फारबिसगंज. शहर के स्टेशन चौक के समीप एक कार्यक्रम का आयोजन कर सेवा व संघर्ष की भावना के साथ पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का जन्म दिन समारोहपूर्वक मनाया. इस मौके पर लोगों ने केक काट कर एक दूसरे को खिलाते हुए खुशियां मनाया. सांसद पप्पू यादव को उनके जन्म दिन पर उन्हें शुभकामनाएं दिया. इस मौके पर युवा शक्ति जिलाध्यक्ष नन्हें सम्राट,युवा शक्ति के सक्रिय कार्यकर्ता शेख तालिब, छात्र नेता इब्राहिम अंसारी ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पप्पू यादव केवल एक सांसद ही नहीं, बल्कि आम जनता की आवाज हैं. उन्होंने हमेशा अन्याय, भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ मजबूती से संघर्ष किया है. गरीब, किसान, मजदूर, छात्र व युवाओं के हक़ की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ते हैं. कहा कि ऐसे जननेता का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाज में न्याय, समानता व जनसेवा के संकल्प को दोहराया. जन्मदिन को उत्सव नहीं, बल्कि सेवा व संघर्ष के दिन के रूप में मनाने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य व जनसेवा के उनके अभियान की निरंतर सफलता की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
