पनार धार में डूबने से पशुपालक की मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By PRAPHULL BHARTI | October 29, 2025 8:08 PM

सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के जागीर हलहलिया वार्ड संख्या 05 निवासी 60 वर्षीय उमेश मंडल पिता टिप्पी मंडल की बुधवार की सुबह पनार धार में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि उमेश मंडल रोज की तरह सुबह अपने भैंस को चराने के लिए निकले थे. इसी दौरान अचानक उनका पांव फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना सिमराहा पुलिस को दी गयी. सूचना पर सिमराहा पुलिस मनोज कुमार, संतोष कुमार, शिवकुमार पासवान मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना पर मुखिया अशोक यादव मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. वहीं प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है