पति समेत छह पर मारपीट का मामला दर्ज

पति पत्नी के बीच विवाद मामले में पति गिरफ्तार

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 11, 2025 6:23 PM

कुर्साकांटा. कुआड़ी थाना क्षेत्र के गरैया में बीते 09 सितंबर को पति पत्नी के साथ हुए विवाद में पति समेत 06 के विरुद्ध पत्नी ने मारपीट कर जख्मी करने के मामले प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी संख्या 62/25 के मुख्य आरोपी मो इंतखाब पिता आरिफ गरैया निवासी को गिरफ्तार कर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा जायेगा.

—-

नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

पलासी. प्रखंड के एक गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का एक मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर अपहृता के पिता द्वारा पलासी थाना में आठ लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे लाड़ला अंसारी, साहेब अंसारी, अरमान अंसारी, गुफ्फार अंसारी गांव बहादुरगंज टोला रहमत नगर जिला किशनगंज, अब्दुल हन्नान उर्फ पप्पू, जावेद उर्फ बब्लू, अब्दुल मन्नान, मोमताज, गांव बलुआ कलियागंज शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने कहा है कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की 08 सितंबर को साढ़े सात बजे अपने घर से विपिन के दवाई दुकान बलुआ कलियागंज गयी थी. देर संध्या तक घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन करने लगे. लेकिन कुछ पता नहीं चला, इस क्रम में 09 सितंबर को समय करीब साढ़े बारह बजे दिन में मोबाइल पर फोन पर आया कि आपकी लड़की को उक्त लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि उक्त लोगों ने मेरे लड़का का भी पूर्व में अपहरण कर लिया था. जिसका मामला पलासी थाना कांड संख्या 350/25 दर्ज हैं. वहीं उक्त लोगों ने मेरी लड़की का अपहरण कर उसके साथ कही अप्रिय घटना कर सकता है,

————

विद्युत चोरी के आरोप में सात पर प्राथमिकी दर्ज

पलासी. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी राजेश कुमार के नेतृत्व में गत मंगलवार को अलग-अलग गांव में छापेमारी कर विद्युत चोरी करने के विरुद्ध सात लोगों के जुर्माना के साथ पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गंगझाली गांव के संजय यादव के विरुद्ध बकाया राशि व रिक्नेक्शन शुल्क जमा किये बिना अवैध रूप से विद्युत उर्जा उपभोग कर रहे थे. इसी के आलोक में उनके उपर जुर्माना राशि 23447 रुपये जुर्माना लगाया गया है. वहीं परमानंद यादव गांव गंगझाली के विरुद्ध 17089 रुपये, जुगेन कुमार के विरुद्ध 11188 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जितन लाल मंडल के विरुद्ध 13810 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अजय मंडल पर 5508 रुपये, करोड़ दिघली गांव के मो इस्माइल के विरुद्ध 13093 रुपये, तौफीक के विरुद्ध 9917 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उक्त लोगों पर अवैध विद्युत चोरी करने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है