पुल का बैरिकेडिंग ध्वस्त, हादसों का बना कारण
प्रखंड क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ से सिरसिया कला होते हुए सुपौल जिला जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित जेबीसी नहर पुल का बैरिकेडिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है.
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ से सिरसिया कला होते हुए सुपौल जिला जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित जेबीसी नहर पुल का बैरिकेडिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. इस कारण आये दिन वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क के किनारे हो रहे कटाव से राहगीर व स्थानीय लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पक्की सड़क है. लेकिन जगह-जगह बने गड्ढों ने इसे जानलेवा बना दिया है. अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के जिलेबिया मोड़ को मधेपुरा व सुपौल जिलों से जोड़ने वाली यह सड़क विकास की पोल खोल रही है. बड़े-बड़े गड्ढों व टूटी बैरिकेडिंग के कारण लोगों की जान पर बन आती है. वाहन चालकों का कहना है कि इस जर्जर सड़क पर सफर करना किसी मजबूरी से कम नहीं है.पुल का ध्वस्त बैरिकेडिंग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय सबसे ज्यादा खतरा रहता है. कई लोग बैरिकेडिंग टूटे होने के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक पुल की मरम्मति या बैरिकेडिंग का जीर्णोद्धार नहीं किया गया है. इसके चलते यह पुल पूरी तरह खतरनाक हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
