13 को बॉर्डर यूनिटी रन का होगा आयोजन, तैयारी तेज
सुबह साढ़े सात बजे डेनियां गांधी चौक से हरी झंडी दिखा किया जाएगा रवाना
कुर्साकांटा. एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया के निर्देश व बीओपी कुआड़ी के नेतृत्व में आगामी 13 दिसंबर 2025 को बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन होना है. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है. कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जन सहयोग, एकता व स्वास्थ्य जागरूकता को नयी दिशा देने के उद्देश्य से बोर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया जा रहा है. यह पहल सीमा क्षेत्र में विश्वास, सौहार्द्र व सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढ़े सात बजे डेनियां गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा, प्रतिभागी कुआड़ी थाना सीमा सड़क के रास्ते बीओपी तक पहुंचेंगे. वहीं बीओपी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
