भागलपुर डीएम के भाई व भाभो सड़क दुर्घटना में घायल

अररिया डीएम ने पहुंच कर जाना स्वास्थ्य का हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 21, 2025 8:33 PM

अररिया डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में इलाजरत भागलपुर के डीएम के भाई व भाभो के स्वास्थ्य का जाना हाल

चार चक्का वाहन से सीतामढ़ी से कटिहार जा रहे थे दंपति एनएच 27 पर रामपुर ओवर ब्रिज के समीप सामने से रहे एक वाहन से हुई टक्कर में हुए घायल,खतरा से बाहर

फोटो:34- सड़क दुर्घटना में घायल भागलपुर डीएम के भाभो का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करते डीएस व अन्य चिकित्सक.

फोटो:33- अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने के क्रम में अस्पताल उपाधीक्षक को आवश्यक निर्देश देते डीएम अनिल कुमार.

प्रतिनिधि,फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के रामपुर ओवर ब्रिज से आगे आबिद बाबू पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के छोटे भाई व भाभो घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगो व राहगीरों ने घायल डॉ देवेंद्र कुमार व उनकी पत्नी डॉ अर्चना को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार व पूर्व उपाधीक्षक डॉ रेशमा रजा सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में डॉ अर्चना को सिर में व आंख के उपर हल्की चोटें आयी है जबकि डॉ देवेंद्र कुमार व उनकी बच्ची को कोई चोट नही है. इधर इस संदर्भ में पूछे जाने पर अस्पताल में इलाजरत घायल डॉ अर्चना ने बताया कि वे और उनके पति दोनो चिकित्सक हैं, उनके पति सीतामढ़ी में ही प्रेक्टिश करते हैं. जबकि वे कटिहार जिला के कोढ़ा में पदस्थापित हैं. शुक्रवार को व अपने पति व बच्चे के साथ चार चक्का वाहन से सीतामढ़ी से कटिहार जा रहे थे, जैसे हीं रामपुर ओवर ब्रिज के से आगे पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक चार चक्का वाहन ने उनके वाहन में ठोकर मार दिया जिसमें वे लोग घायल हो गये.

अररिया डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल

सड़क दुर्घटना में भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के छोटे भाई डॉ देवेंद्र कुमार व भाभो डॉ अर्चना के घायल होने व अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत होने का जानकारी मिलते ही अररिया डीएम अनिल कुमार अन्य कनीय पदाधिकारियों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में इलाजरत घायल के स्वास्थ्य का हाल जाना व घटित घटना के संदर्भ में जानकारी लिया. इसी क्रम में डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का भी औचक निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक से एमएनसीयू भवन के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उसे जल्द से जल्द शुरू कराये जाने को ले कर दूरभाष पर ही सिविल सर्जन को निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है