तीसरे लीग मैच में बनमनखी की 35 रनों से जीत

छातापुर टीम को किया पराजित

By PRAPHULL BHARTI | January 6, 2026 8:04 PM

भरगामा. एमएमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 के तहत मंगलवार को तीसरा लीग मैच बनमनखी व छातापुर टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत बनमनखी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. पीछा करने उतरी छातापुर टीम 135 रन ही बना सकी. मौके पर स्थानीय एमएमसीसी कमेटी के अध्यक्ष सन्नी वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में ओर भी कड़े व रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी सदस्य सौरभ मिश्रा, अमन मिश्रा, संदीप मिश्रा, विक्की पाठक, मुस्कान अभिनव, किशन, सहित अशोक झा, रामू मिश्रा, निरंजन मिश्रा, मनोज वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा. वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुशांत मिश्रा को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है