ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर के साथ ऑटो चालक ने किया दुर्व्यवहार

थानाध्यक्ष ने आरोपित चालक को छोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 8:31 PM

-18- प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर एक ऑटो चालक ने ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट व धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ बीपी मंडल ने एक ऑटो चालक को चांदनी चौक से आगे बढ़ने को कहा. चालक द्वारा ऑटो खड़ी करने से तुरंत जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी. जिसके कारण मौजूद नगर थाना पुलिस ने ऑटो चालक को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. इतना सुनते ही ऑटो चालक ने आव देखा न ताव, ऑटो से उतरकर एसआइ बीपी मंडल का गिरेबान पकड़कर धक्कम-धक्का शुरू कर दी. इसी दौरान चांदनी चौक पर मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग बीच बचाव करने लगे. इसी दौरान नगर थाना को सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस में शामिल अनुसंधान इकाई में कार्यरत एसआई मनीष कुमार मौके पर पहुंचे व ऑटो चालक को अपने कब्जे में ले लिया. इसी दौरान नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी चांदनी चौक पर पहुंचे व युवक को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन इसके बाद डांट फटकार कर चालक को छोड़ दिया.

पुलिस के विरुद्ध हाथापाई करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं, चिंतनीय

जिला मुख्यालय का चांदनी चौक सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाला इलाका है. जहां नगर थाना पुलिस या यातायात पुलिस के चार से 05 पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ऑन ड्यूटी रहते हैं. वहीं सैकड़ों की संख्या में ऑटो टोटो भी चांदनी चौक पहुंचता है. जहां यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. ऐसे में आधा दर्जन से भी कम पुलिस वाले एक अधिकारी के भरोसे रहते हैं. उसी अधिकारी पर ऑन ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार किया जाता है व पुलिस का हब अररिया मुख्यालय की पुलिस देखती रह जाती है. ठगी रह जाती है.

जांच कर होगी कार्रवाई

एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. ऑटो चालक की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. दोषी व लापरवाह बक्शे नहीं जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है