मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप ट्रॉफी यात्रा का अररिया में हुआ स्वागत
डीएम-एसपी ने किया स्वागत
यात्रा से युवाओं खिलाड़ियों में नयी ऊर्जा व उत्साह का होगा संचार: डीएम अररिया. मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप 2025 ट्राफी गौरव यात्रा रविवार को अररिया पहुंचा. खेल भवन सह व्यायामशाला पहुंचने पर इसका भव्य स्वागत किया गया. खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान डीएम अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने गर्मजोशी के साथ मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत किया. जिला प्रशासन के स्तर से इस मौके को खेल महोत्सव का रूप दिया गया. गौरतलब है कि बिहार पहली बार अंतरराष्ट्रीय मेन्स हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. गौरव यात्रा खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है. यात्रा के क्रम में राज्य के सभी जिलों 38 जिलों में मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप ट्रॉफी के प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित है. खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में एशिया कप ट्राफी के प्रदर्शन से युवाओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इससे प्रेरित होकर युवा हॉकी के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार खेलों के नये युग की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. यात्रा का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों के महत्व के प्रति जन जागरूकता फैलाना है. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना व सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी में आयोजित होगा. इसमें भारत, चीन, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया, मलेशिया, कज़ाख़िस्तान व बांग्लादेश के हॉकी टीम भाग लेंगे. मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में जिले के खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
