आशीष दास बने कर्नल, कश्मीर में संभाला पदभार

लोगों ने दी बधाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 13, 2025 7:42 PM

अररिया. भरगामा प्रखंड के खजूरी बाजार के हनुमाननगर के कर्नल आशीष दास ने शनिवार को भारतीय सेना के आर्टीलरी कोर में कर्नल में प्रमोशन पाकर कमांडिंग ऑफिसर का चार्ज काश्मीर में कर्नल दीपक राज से फौज की परंपरा के अनुरुप कमांड के बेटन को ग्रहण किया. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया से शुरू होकर नेशनल डिफेंस अकादमी तक के कमीशन से हुई. उनके पिता इस क्षेत्र के जाने माने डाॅ अरुण कुमार दास, कोसी पैथोलॉजी पूर्णिया थे. उनकी उपलब्धि से पूरा खजूरी क्षेत्र खुश है व उन्हें बधाई दे रहा है. इससे बच्चों को खासा प्रोत्साहन मिलेगा, उन्हें बधाई देने वालों में ललित यादव, शिवधारी यादव, डॉक्टर संजीव, नीरज, ओमप्रकाश वर्मा, मंटू, प्रभाकर, दिनकर, वमी ठाकुर, रामदेव ऋषिदेव अन्य ग्रामीण व जिला के बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिला शाखा अररिया के पूर्व मानक सचिव सूदन सहाय, सार्जेंट अजित सिंह व राकेश रंजन, रेणु वर्मा आदि हैं. सबने इसे जिले की उपलब्धि बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है