कला शिक्षक करेंगे देशहित में वेतन का अंशदान

हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 11, 2025 8:40 PM

57- प्रतिनिधि अररिया पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने देशहित में अपने एक हाथ दिवस का वेतन पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में अंशदान करने का अनुरोध प्राचार्य से किया है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये नागरिक व पाकिस्तान आतंकवादी मनसूबे को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देशहित में उनका यह छोटा सा आर्थिक अंशदान पीएम राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से करने का निर्णय सराहनीय है. उन्होंने इस माध्यम से और लोगों को भी देशहित में प्रेरणा जगाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि देश की आंतरिक सुरक्षा सीमा पर खड़े प्रहरी सैनिकों के कारण हमें सुरक्षा मिलती है. इस मौके पर हम किसी भी प्रकार से देशहित में सहयोग राशि देकर कुछ सहयोगी बन सकते हैं. कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बीएचयू के प्रख्यात चिकित्सक डॉ विजय नाथ मिश्र ने अपने-अपने वेतन का अंशदान राहत कोष में जमा करवाया तो उनसे यह प्रेरणा उन्हें मिली है. उन्होंने भी अपना अंशदान करने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है