बॉस इलेवन ने बलराम इलेवन को हराया

मैच को लेकर खिलाड़ियों में दिखा भारी उत्साह

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 25, 2025 8:23 PM

फारबिसगंज. प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कटहरा पंचायत सरकार भवन के समीप अवस्थित मैदान में गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच एक दिवसीय टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. बलराम इलेवन बनाम बॉस इलेवन टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें बॉस इलेवन ने बलराम इलेवन को हरा कर मैच जीत लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलराम इलेवन ने 08 ओवर में सभी विकेट खो कर 21 रन बनाया. जबकि जवाबी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बॉस इलेवन की टीम ने 02 ओवर 03 गेंद खेल कर 22 रन के लक्ष्य को हासिल कर बलराम इलेवन को हरा दिया व कप अपने नाम कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब हृतिक महतो ने तो बेस्ट बैस्ट मैन का खिताब अभिनव कुमार ने बेस्ट गेंदबाज का खिताब हर्षवर्धन ने अपने नाम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है