बिहार के अररिया में चाय दुकानदार की गला रेतकर हत्या, मृतक के हाथ में चाकू थमाकर भागे हत्यारे

Bihar News: बिहार के अररिया में एक चाय दुकानदार की हत्या बेरहमी से कर दी गयी. गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. शव मिलने से सनसनी फैली है. रूपए लेन देन में हत्या की बात चर्चे में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2025 9:20 AM

मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया: बिहार के अररिया जिले में 40 वर्षीय एक चाय दुकानदार मो. कलाम की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. शव को सोमवार की सुबह अररिया जीरो माइल व स्टेशन रोड के बीच एबीसी नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. पैसे लेन-देन को लेकर हत्या की धमकी मिलने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस इस हत्या मामले की जांच में जुटी है.

चाय दुकान चलाता था कलाम, दो बच्चों का था पिता

शव मिलने के बाद घटना की सूचना पाकर एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष मनिष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पार्षद आबिद हुसैन अंसारी ने शव की पहचान इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो. कलाम के रूप में की. बताया कि कलाम चाय दुकान के साथ पार्ट टाइम टोटो भी चलाता था. हाल के कुछ दिनों से वह बेरोजगार था. वह अपने घर में अपनी पत्नी बीवी मुन्नी के साथ रह रहा था, जबकि उसके दो छोटे बच्चों में एक बेटा गुजरात के किसी मदरसे में तो एक बेटी पूर्णिया के किसी मदरसे में तालिम हासिल कर रही है.

ALSO READ: बेतिया पुलिस लाइन फायरिंग: लहू से सनकर खत्म हुई दो सिपाहियों की जिगरी दोस्ती, पत्नी से संबंध का शक बनी वजह

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-21-at-9.04.05-AM.mp4

देर शाम मिली थी जान मारने की धमकी

सूत्रों की मानें तो किसी व्यक्ति द्वारा रुपये के लेन देन को लेकर जान मारने की भी धमकी दी गई थी, शाम में जब वह घर से निकला तो सुबह उसका शव का बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सड़क पर पहले हाथापाई हुई है, उसके बाद चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है. यही नहीं, हत्यारे ने एक चाकू भी मृतक के हाथों में ही छोड़ दिया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि उस चाकू से हत्या नहीं की गयी है. गांजा आदि नशीले पदार्थ को काटने में उस तरह के चाकू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बोले थानाध्यक्ष…

मृतक के हाथ से एक चाकू बरामद किया गया है, लेकिन उससे हत्या नहीं हो सकती है. बहरहाल अब मृतक की पत्नी का बयान लिया जायेगा, उसके बाद अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जायेगी, हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द हीं कर ली जायेगी.
मनीष कुमार, नगर थाना अध्यक्ष