पीएम के कार्यक्रम में आने की अपील

पीएम के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | September 10, 2025 6:11 PM

सिकटी. 15 सितंबर को पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर रैली में कार्यकर्ताओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा बरदाहा मंडल स्थित पूर्व भाजपा अध्यक्ष अजय मंडल के निवास पर मंडल अध्यक्ष कुमोद झा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस मौके पर बरदाहा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पीएम के पूर्णिया आगमन पर प्रस्तावित रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रैली को सफल बनाने की अपील की है. इस मौके पर विधानसभा प्रभारी विमल सिंह, सभा प्रवासी सरोज झा, गोपाल वशिष्ठ बीएलओ जोशी मंडल, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास, अजय मंडल, हरी लाल सिंह, जय लाल सिंह, अमरनाथ झा, ललित सिंह, प्रकाश मिश्रा, उमेश मंडल, मुरलीधर मंडल, मनोज मंडल, विजय कुमार मंडल, चुनचुन झा, प्रकाश सिंह, प्रदीप मंडल, दिनेश मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है