औचक निरीक्षण का दिखा असर, दूसरे ही दिन समय पर पहुंचे सभी कर्मी

गुरुवार को स्थिति पूरी तरह बदली नजर आयी

By PRAPHULL BHARTI | December 11, 2025 7:25 PM

भरगामा. फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बुधवार को किये गये औचक निरीक्षण का असर गुरुवार को स्पष्ट दिखा. बुधवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कई कमियां पकड़ी थी. विशेषकर अंचल कार्यालय में सीओ के अनुपस्थित पाये जाने पर एसडीओ ने कड़ी नाराजगी जतायी थी. बताया जाता है कि एसडीओ अचानक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. इसके बाद वे अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. अंचलाधिकारी को कार्यालय कक्ष में नहीं देख एसडीओ ने गहरी नाराजगी जतायी थी. गुरुवार को स्थिति पूरी तरह बदली नजर आयी. प्रखंड मुख्यालय व अंचल कार्यालय में सभी कर्मी समय पर अपनी जगह पर मौजूद मिले. कई विभागों में कामकाज भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक सक्रियता से होते दिखा. अधिकारियों-कर्मियों में निरीक्षण की चर्चा पूरे दिन बनी रही व दफ्तरों में अनुशासन को लेकर नयी जागरूकता देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है