आलिम व फाजिल की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न
अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना के सौजन्य से हुई परीक्षा
अररिया. मौलाना मज़हरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना के सौजन्य से आयोजित आलिम व फाजिल की वार्षिक परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई. जिला मुख्यालय के एक मात्र परीक्षा केंद्र मदरसा इस्लामिया यतीमखाना अररिया में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर कुल 1600 परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा 20 से 29 दिसंबर तक शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ. परीक्षा केंद्र के केंद्रादीक्षक व मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना शाहिद आदिल कासमी ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर जिला के कुल 14 मदरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा 20 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया गया. दंडाधिकारी के रूप में आमिर अमीन शामिल हुए. आलिम व फाजिल पहला दूसरा व तीसरे पार्ट की परीक्षा आयोजित हुई. इस परीक्षा में पूर्णिया जिला के भी तीन मदरसा का परीक्षा केंद्र था. वहीं अररिया यतीम खाना, मदरसा इस्लामिया गयारी का परीक्षा केंद्र पूर्णिया में बनाया गया था. मौलाना शाहिद आदिल ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पुलिस बल की तैनाती भी परीक्षा केंद्र पर की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
