एडीजे प्रथम के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का धरना समाप्त

10 कोर्ट भवन में यथाशीघ्र फौजदारी कोर्ट शुरू करने का दिया आश्वासन

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 10, 2025 8:35 PM

फारबिसगंज. अररिया न्याय मंडल के अंतर्गत सिविल कोर्ट फारबिसगंज अनुमंडल में नव निर्मित 10 कोर्ट रूम भवन में फौजदारी न्यायालय का कार्यारंभ करने व अन्य मांगों को ले कर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन एडीजे प्रथम मनोज कुमार तिवारी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया. बताया जाता है कि नव निर्मित 10 कोर्ट रूम भवन में फौजदारी न्यायालय का शुभारंभ किये जाने, नव निर्मित न्यायालय सिविल कोर्ट फारबिसगंज तक के लिए एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराये जाने, वकालत खाना भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि अतिशीघ्र हस्तगत कराये जाने सहित अन्य मांगो को ले कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद के अध्यक्षता व सिराजुद्दीन मंसूरी के संचालन में दोनों एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहते हुए मंगलवार से शांतिपूर्ण ढंग से अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन बुधवार को जिला व सत्र न्यायाधीश व्यवहार न्यायलय अररिया द्वारा प्राधिकृत किये गये एडीजे प्रथम मनोज कुमार तिवारी धरना स्थल पर पहुंच कर दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व अन्य अधिवक्ताओं से उनके मांगो के संदर्भ में जानकारी ली. इस मौके पर सिविल कोर्ट फारबिसगंज के सब जज प्रथम दीपक कुमार, मुंसिफ शिव कुमार सिंटू भी उनके साथ मौजूद रहें. एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों व दोनो एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही नव निर्मित 10 कोर्ट भवन में फौजदारी न्यायालय का कार्य शुभारंभ हो जायेगा. यही नही उन्होंने अधिवक्ताओं के आग्रह पर अधिवक्ताओं के वकालत खाना भवन के निर्माण के लि उक्त परिसर में अवस्थित भूमि का भी जायजा लिया. एडीजे प्रथम ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना के न्याय मूर्ति माननीय अशोक कुमार पांडेय जी का प्रयास है कि फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में दोनो कोर्ट चले. बताया कि वकालत खाना भवन निर्माण के लिए बार व एडवीकेट एसोसिएशन भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उन्हें उस प्रस्ताव को उनके द्वारा उच्च न्यायालय पटना को भेज दिया जायेगा. इस मौके पर फारबिसगंज अनुमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा ने बताया कि आश्वासन मिला है कि जल्द ही नवनिर्मित 10 कोर्ट भवन में फौजदारी न्यायालय का कार्यारंभ हो जायेगा. जिसके बाद बार व एडवीकेट एसोसिएशन अपने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन को स्थगित कर दिया है. इस मौके पर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद, बार एसोसिएशन के महासचिव गोपाल प्रसाद, सुरेश प्रसाद साह, अनिल सिंहा, संतोष दास, दुर्गानंद प्रसाद साह, राकेश दास, ब्रजेश कुमार वर्मा, दीपक भारती, मो मुसव्विर आलम, रामाशंकर दास, कुंदन दास, तिलकधारी यादव, जर्रार आलम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है