हत्या मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने घर में छापेमारी कर आरोपित को पकड़ा
अररिया. नगर थाना पुलिस ने हत्या मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो की गत 31 अक्तूबर 2024 को नगर थाना क्षेत्र के रहमतगंज वार्ड संख्या तीन में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था. शव की पहचान बसंतपुर पंचायत के त्रिशुलिया घाट वार्ड संख्या तीन निवासी इन्द्रानंद कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई थी. इसको लेकर मृतक के बड़े भाई ने नगर थाना में रहमतगंज वार्ड संख्या तीन निवासी मो अरशद पर हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. शनिवार की रात्रि नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपित के घर छापामारी कर मो अरशद को गिरफ्तार किया गया है. जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी टीम में पुअनि गौरव कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
