मकान से गिरने से युवक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 11, 2025 8:45 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के बिषहरिया पट्टी गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गयी. जब गांव के एक युवक की पटना में हुए हादसे में मौत की खबर आयी. मृतक की पहचान हरेंद्र दास के 30 वर्षीय पुत्र रामकुमार दास के रूप में हुई है. रामकुमार सोमवार को एक चार मंजिला बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में पेंटिंग कर रहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया. घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रामकुमार के गांव के अन्य मजदूरों ने शव को देर रात तक उनके पैतृक गांव लाया. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है