फारबिसगंज डायट में प्रशिक्षण लेने गये मोकामा निवासी शिक्षक का हृदयगति रुकने से निधन
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी मौत
डीइओ के निर्देश पर शिक्षक दिनेश कुमार फारबिसगंज डायट में पांच दिवसीय प्रशिक्षण में हुए थे शामिल
अररिया. जिले में कड़ाके की ठंड के बीच फारबिसगंज स्थित डायट में पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेने गये जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत महलगांव थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़ैल में पदस्थापित शिक्षक दिनेश कुमार (50) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मृतक शिक्षक पटना स्थित मोकामा के निवासी हैं. वे डीईओ के निर्देश पर फारबिसगंज डायट में 06 से 08 वर्ग के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए थे. डायट से आये प्राचार्य आफताब आलम ने बताया कि शिक्षक दिनेश कुमार मंगलवार की सुबह हॉस्टल के प्रवेश द्वार के पास टहलने के साथ-साथ मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे. इस दौरान बेहोश हो गये. इसके बाद डायट के कर्मियों ने उन्हें फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराने की बात कही. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर सदर अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नंदकिशोर ने बताया कि मृतक शिक्षक दिल के बीमारी के मरीज थे. प्रथम दृष्टया उनकी मौत हृदयगति रुकने से हुई है. उन्होंने कहा कि दिल के मरीज के लिए ठंड खतरनाक साबित होता है. उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान हर्ट अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं विद्यालय के एचएम विवेकानंद वर्णवाल ने बताया कि मृतक शिक्षक सोमवार से फारबिसगंज डायट में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किये गये थे. अचानक उसकी मौत की खबर आयी. इधर उनके मौत पर विद्यालय के शिक्षक नंद किशोर विश्वास, दीपक कुमार, मो इब्राहीन सहित अन्य ने शोक प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है.कड़ाके की ठंड में प्रशिक्षण पर फिलहाल रोक लगाने की मांग
अररिया. प्रशिक्षण लेने फारबिसगंज गये जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र स्थित उमवि बोड़ैल में पदस्थापित शिक्षक दिनेश कुमार की अचानक से हर्ट अटैक से हुई मौत से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड में चल रहे 05 दिवसीय प्रशिक्षण पर जिलाधिकारी से फिलहाल रोक लगाने की मांग भी शिक्षकों ने उठायी है. पटना के मोकामा निवासी शिक्षक दिनेश कुमार की मौत पर महलगांव सीआरसी में उनके आत्मा की शांति के लिए शोकसभा हुई. इसकी अध्यक्षता सीआरसीसी इजहार अहमद ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन सीआरसी संचालक संजय कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
