मक्का खेत से 60 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:29 PM

14-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा कुआड़ी पुलिस ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मक्का के खेत से 60 किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता मिली. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में बृहत मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम रवाना हुई तो पहुंसी स्थित मरहवा चौक के आगे कुछ लोगों की आहट सुनाई पड़ी. इधर पुलिस टीम को देखते ही तस्कर गांजा का बोरा मक्का के खेत में छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मक्का का खेत का सहारा लेकर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है