करेंट से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

प्रखंड क्षेत्र की गोखलापुर पंचायत के वार्ड 05 में मंगलवार को करेंट लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी.

By PRAPHULL BHARTI | October 28, 2025 7:48 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की गोखलापुर पंचायत के वार्ड 05 में मंगलवार को करेंट लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतक में गोखलापुर वार्ड 05 निवासी मो मोहतदीन पिता मजीद मौलवी साहब बताया जा रहा है. मृतक को सात पुत्री व दो पुत्र है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है