360 बोतल नेपाली शराब जब्त

एसएसबी को चकमा देकर तस्कर फरार

By PRAPHULL BHARTI | October 30, 2025 8:34 PM

नरपतगंज. फुलकाहा एसएसबी जवानों ने बुधवार की रात भारत-नेपाल सीमा से सटे खोपरिया बॉर्डर पर गश्ती के दौरान 360 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक बीआर 38 वाई 9111 जब्त कर कैंप लाया गया. इस कार्रवाई में एसएसबी जवानों को देखते ही दो तस्कर बाइक छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गया. मालूम हो कि कैंप प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट राणा कुमार के निर्देश पर सीमा पिलर संख्या 187 के पास खोपड़िया गांव के समीप एसएसबी जवानों ने गश्त कर रहे थे. इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रही एक बाइक संख्या बीआर 38 वाई 9111) पर सवार दो लोगों को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया. जवानों को देखते ही दोनों ने बाइक छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गया. बाइक की तलाशी लेने पर 360 बोतल शराब बरामद हुई. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शराब को उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है