2735 लोगों की हुई जांच, 65 लोग मिले कोरोना संक्रमित, जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 601

अररिया : जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ कर 2837 पर जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे के दौरान जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 2735 लोगों को हुई कोरोना संबंधी जांच में संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये हैं. तो इस बीच 47 लोग ठीक होकर आइसोलेशन से मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 601 है.

By Prabhat Khabar | August 31, 2020 6:41 AM

अररिया : जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ कर 2837 पर जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे के दौरान जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 2735 लोगों को हुई कोरोना संबंधी जांच में संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये हैं. तो इस बीच 47 लोग ठीक होकर आइसोलेशन से मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 601 है.

रिपोर्ट के मुताबिक सभी एक्टिव मरीज एसिम्टेमेटिक हैं. यानि रोग संबंधी कोई खास लक्षण इनमें नहीं देखा गया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गठित इंफोर्समेंट सेल की कार्रवाई भी अब तक जिले में बेहद सफल रही है. सेल में खाद्यय पदार्थों के कालाबाजारी को रोकने के लिये 20 छापामारी दल का गठन किया गया है.

इसके माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आलोक में अब तक 1756 जगहों पर छापामारी की गयी है. इसमें 409 दुकानों के खिलाफ मिली शिकायत सही पाये जाने के बाद अब तक जुर्माना के रूप में 50 हजार 400 रुपये की वसूली की गयी है. इसी तरह जिले में सख्ती पूर्वक लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये सघन वाहन जांच अभियान का संचालन किया जा रहा है.

डीटीओ के माध्यम से 1299 जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान का संचालन किया गया. इस क्रम में 15 वाहनों को जब्त किया गया है. तो जब्त वाहनों से जुर्माना के रूप में कुल 13 लाख 06 हजार 300 रुपये की वसूली की गयी है. इस तरह अब तक इंफोर्समेंट सेल द्वारा की गयी कार्रवाई में बतौर जुर्माना 13 लाख 56 हजार 700 रुपये की वसूली की गयी है. अगस्त माह में केरोसिन तेल वितरण के लिये 60 लाख लीटर तेल का आवंटन जिले को प्राप्त हुआ है. इसमें 84.66 प्रतिशत तेल का उठाव हुआ है तो 44.42 प्रतिशत विरतण हो चुका है.

इधर कोरोना को लेकर जारी डेली प्रशासनिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक जिले में 69224 लोगों का कोरोना जांच हुआ है. इसमें 67547 लोगों के प्राप्त रिपोर्ट में 64579 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव मिला है. फिलहाल 1677 लोगों को रिपोर्ट अप्राप्त है. जानकारी अनुसार अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 2837 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें 2213 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. तो जिले में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 601 है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version