270 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

फरार तस्कर के विरुद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी

By PRAPHULL BHARTI | December 1, 2025 6:11 PM

अररिया. कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात गरैया पूरब चौक वार्ड संख्या 12 के समीप से 270 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल की तरफ तस्कर गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचा तो देखा कि नेपाल की तरफ से कुछ लोग सिर पर कुछ सामान लेकर आ रहा है. पुलिस बल को देखते ही तस्कर बोरा फेंककर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि बोरे की तलाशी लेने पर 270 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसे जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है