नप की बैठक में 16 एजेंडाें पर लगी मुहर
बैठक में लिये गये कई निर्णय
दो करोड़ 74 लाख की लागत से लगाया जायेगा एमआरएफ प्लांट: नप ईओ फारबिसगंज. नगर परिषद के सभा भवन में शनिवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक हुई. जिसमें सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी. बैठक में 16 एजेंडाें स्वच्छता संबंधी कार्य योजना, एमआरएफ, एसटीपी प्लांट लगाने व सम्राट अशोक भवन के निर्माण को लेकर भूमि चयन, स्वच्छता संबंधी कार्य योजनाओं के आलोक में जेम पोर्टल के माध्यम से स्वच्छता सामग्री खरीदने, जिला अधिकारी द्वारा डंपिंग यार्ड के लिए हस्तांतरित भूमि का घेराबंदी कराने, नप ईओ व अन्य पदाधिकारियों के लिए वाहन भाड़ा पर लेने, काली मेला मैदान परिसर में मीटर जोगिंग, वाकिंग ट्रेक निर्माण व ओपेन जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने, घेराबंदी कराये गए भू-भाग पर नये बस पड़ाव व दूसरे भूभाग पर वाहन वर्कशॉप, अधिकारी गेस्ट हाउस, क्वार्टर आदि का निर्माण कराये जाने, पूर्व पारित योजनाओं के संबंध में नप ईओ द्वारा उपस्थापित संलेख की स्वीकृति, आधुनिक सभागार, कार्यालय कर्मियों व पदाधिकारियों के लिए कंप्यूटर व प्रिंटर जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने, नप कार्यालय के मुख्य द्वारा निर्माण व स्टॉफ व आगंतुकों के लिए वाहन शेड का निर्माण कराये जाने, नप के सभी पुराने वाहनों की मरम्मत कराये जाने व आगामी शीत लहर को देखते हुए कंबल वितरण करने पर विचार करते हुए प्रस्ताव लिया गया. बैठक में नप इओ व मुख्य पार्षद ने पार्षदों को जानकारी देते हुए कहा कि डेढ़ एकड़ भूमि पर 02 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा डेढ़ एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी गयी है. इस प्लांट से सूखा कचरा का प्रसंस्करण किया जायेगा. साथ ही 05 एकड़ भूमि पर एसटीपी अर्थात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, समिति सदस्य मो इस्लाम, मनोज कुमार सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, नगर पार्षदों में जुलेखा खातून,हेमंत कुमार, उमा शंकर, रॉकी कुमार सहित नप के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
