पटना में कराटे प्रतियोगिता में नरपतगंज ज्ञान ज्योति के 15 बच्चों को मिला पदक
पटना में विगत 07 सितंबर को आयोजित एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में नरपतगंज के मधुरा उतर स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के 15 बच्चों ने पदक जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
आठ बच्चों को स्वर्ण, चार को रजत व तीन बच्चों को मिला कांस्य पदक नरपतगंज. पटना में विगत 07 सितंबर को आयोजित एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में नरपतगंज के मधुरा उतर स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के 15 बच्चों ने पदक जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. आठ बच्चों ने स्वर्ण पदक इसमें विजेता प्रिंस कुमार, आदर्श कुमार, शालिनी प्रिया, अनुपमा टिर्की, दीपक उरांव, अमन, आशीष कुमार, सीकेन कुमार, पिंटू कुमार व रजत पदक विजेता कृष्णा कुमार, नीरज कुमार, आनंद पासवान, रोशन कुमार व कांस्य पदक विजेता आदर्श शर्मा, समीर सुमन ने पदक जीता मंगलवार को पटना से लौटने के बाद विद्यालय में निदेशक फूलन कुमार साह उर्फ सोनू साह की मौजूदगी में बच्चों को सम्मानित किया गया. जानकारी देते निदेशक फूलन कुमार साह उर्फ सोनू साह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने जिस प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 15 पदकों पर कब्जा जमाया है. इससे पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बच्चे लगातार अपनी लगन से अपनी में प्रतिभा में निखार ला रहे हैं. मौके पर प्रधानाचार्य कृष्णा कुमार ,शिक्षिका सोनी कुमारी साह, रितेश झा, रोशन झा, राहुल झा आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
