पोखर में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत

परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल

By PRAPHULL BHARTI | August 17, 2025 7:49 PM

परवाहा. रविवार को पोखर में नहाने के क्रम में डूबने के एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार रविवार के दोपहर में कुछ बच्चे पोखर में नहा रहे थे. नहाने के क्रम में ही बच्चा गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने के कारण बच्चा डूब गया. डूबने से बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक फरकिया पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी 14 वर्षीय मो इंतेखाब पिता मो मोइन बताया जा रहा है. घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली. वहीं परिजन शव को पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. बौंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी. लेकिन परिजन लिखित रूप से पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है