नहर में 12 वर्षीय बच्ची डूबी, एसडीआरएफ टीम कर रही खोजबीन
बथनाहा पंचायत के वार्ड 13 में मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्ची के नहर में डूब जाने की घटना की आशंका जतायी जा रही है.
बथनाहा. बथनाहा पंचायत के वार्ड 13 में मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्ची के नहर में डूब जाने की घटना की आशंका जतायी जा रही है. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि लापता बच्ची की पहचान रानो खातून, पिता मुरताज बथनाहा वार्ड 13 के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची नहर किनारे अन्य बच्चों के साथ छठ देखने गयी थी. इसी दौरान वह फिसलकर नहर में गिर पड़ी व तेज बहाव में बह गयी होगी. परिजन व स्थानीय लोग उसे खोजने में जुटे हुए हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ टीम पहुंचकर नहर में उतरकर बच्ची की खोज शुरू कर दी. समाचार लिखे जाने तक टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
