118 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर फरार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के साहेबगंज धरहरा गांव में बांसबारी से 118 लीटर अंग्रेजी व नेपाली शराब जब्त कर थाना लाया, जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहा.

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 9, 2025 7:35 PM

नरपतगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना पर नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के साहेबगंज धरहरा गांव में बांसबारी से 118 लीटर अंग्रेजी व नेपाली शराब जब्त कर थाना लाया, जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. मामले में पुलिस के द्वारा नरपतगंज थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जब्त शराब मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही तस्कर का पहचान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है