हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से 1.5 लाख की लूट

व्यापारियों ने की इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 7:53 PM

बदमाशों ने बैंक कर्मी को घायल कर की हवाई फायरिंग फोटो-9- पीड़ित बंधन बैंक कर्मी. प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के श्यामनगर गांव में दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक बंधन बैंक कर्मी से हथियार का भय दिखाकर 1.5 लाख रुपये लूट लिये. मालूम हो कि बंधन बैंक कर्मी श्याम किशोर मिश्रा कलेक्शन के पैसे लेकर सोनापुर-श्यामनगर के रास्ते बथनाहा जा रहे थे. इस बीच पीछे से दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बैंक कर्मी को रुकने के लिए कहा गया. बैंक कर्मी के रुकते ही बदमाशों ने कॉलर पकड़ कर बाइक से नीचे गिरा दिया और हथियार के बल पर बदमाशों ने उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. वहीं बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित बंधन बैंक कर्मी से जानकारी ली. इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर छापामारी की जा रही है. वहीं बंधन बैंक के मैनेजर हरिहर प्रसाद ने बताया कि कंप्यूटर इंट्री कर लगभग 01 लाख 60 हजार रुपये कलेक्शन कर सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बथनाहा ब्रांच की तरफ एजेंट लौट रहे थे. तभी ये घटना हुई है. इस घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है. लोगों ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटना पर रोक लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है