Patna Airport: बिहार से केरल के लिए दोगुना हुआ हवाई जहाज का किराया, दिल्ली और मुबंई का रेट सामान्य
Patna Airport: क्रिसमस के बाद नये साल और सर्दियों की छुट्टियों में सैर सपाटे के लिए शहरवासियों की तैयारी शुरु हो चुकी है. ऐसे में पटना से विभिन्न जगहों पर जाने के लिए हवाई सफर के तहत यात्रा के लिये उड़ानों का किराया दोगुना से अधिक होने के साथ ही उड़ानों की सीटें भी फुल हो चुकी है.
Patna Airport: ठंड की छुट्टियों में शहर के लोगों ने गोवा और केरल के टूर पैकेज की बुकिंग करवानी शुरु कर दी है. वहीं बर्फबारी के शौकीन लोग उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के टूर पैकेज बुक करा रहे हैं. अंडमान-निकोबार, कच्छ का रण भी पसंदीदा स्थल में शामिल है. इसके अलावा मनाली, धर्मशाला, शिमला, मसूरी, गैंगटॉक और दार्जिलिंग का पैकेज बुक करवा रहे हैं.
इन शहरों के लिए दोगुना हुआ हवाई किराया
क्रिसमस के बाद नये साल और सर्दियों की छुट्टियों में सैर सपाटे के लिए शहरवासियों की तैयारी शुरु हो चुकी है. ऐसे में पटना से विभिन्न जगहों पर जाने के लिए हवाई सफर के तहत यात्रा के लिये उड़ानों का किराया दोगुना से अधिक होने के साथ ही उड़ानों की सीटें भी फुल हो चुकी है. पटना से कोच्ची का हवाई किराया आम दिनों के मुकाबले में दोगुनी हो गयी है. पटना से कोच्ची के लिए चार दिसंबर को 11 हजार रुपये का टिकट है. वहीं 22 दिसंबर को पटना से कोच्ची के लिए विभिन्न एयरलाइंस का किराया 21 से 24 हजार रुपये तक हो गया है. हालांकि चार दिसंबर को पटना से मुबंई का किराया 18 हजार रुपये और दिल्ली का किराया विभिन्न एयरलाइंस की ओर से 12 हजार रुपये तक हो गया है. लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मुंबई और दिल्ली के लिए हवाई किराया पांच से छह हजार रुपये में ही मिला रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शहरवासियों की पहली पसंद गोवा, मुंबई और केरल
ट्रैवल एजेंसी के संचालक राजीव ने बताया कि ठंड की छुट्टी बिताने के लिए शहरवासियों की पहली पसंद गोवा, मुंबई और केरल बना हुआ है. वहीं बर्फबारी के शौकीन लोग उत्तराखंड, देहरादून, दार्जिलिंग की टूर पैकेज की बुकिंग करा रहे हैं. उन्होंने बताया गया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में विमानों का किराया धीरे-धीरे बढ़ता जायेगा. अगले एक साप्ताह के अंदर टिकट बुक कराने पर यात्रियों को अधिक फायदा होगा. अंतिम सप्ताह शुरू होने के बाद विभिन्न एयरलाइंस की ओर से टिकट किराया आम दिनों के मुकाबले तीन गुना तक बढ़ने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में ‘महाराष्ट्र मॉडल’ लागू करने की तैयारी में BJP, RJD विधायक के दावे से मची खलबली
