तेजस्वी के बाद RJD के इस बड़े नेता ने JDU के साथ गठबंधन को नकारा, कहा- अब सीधा चुनाव होगा
तेजस्वी यादव ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अब बिहार में कोई गठबंधन नहीं होने वाला है. आरजेडी के महागठबंधन में जो साथी है वहीं आगे भी रहेंगे.
तेजस्वी यादव ने रविवार को चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनकी तरफ से साफ करने के बाद अब आरजेडी के बड़े नेताओं में शामिल और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने भी जेडीयू के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया है.
अब बिहार इधर-उधर नहीं सीधा चुनाव होगा : मनोज झा
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि तेजस्वी यादव ने लकीर खींच दी है. चाहे वह ‘माई बहन योजना’ हो या ‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’ या बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की बात हो या ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन’, उन्होंने सभी चीजों के लिए एक लंबी रेखा खींची है और मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार की विचारधारा इसमें कहीं भी फिट होगी. इसलिए अब कोई गठबंधन नहीं सीधा चुनाव होगा.
सीट बंटवारे पर मीडिया को देंगे जानकारी : मनोज झा
मनोज कुमार झा ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कहा, “बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच जिस दिन भी सीट बंटवारे पर सहमति बनेगी, उसकी जानकारी सबसे पहले मीडिया को दी जाएगी.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीता के बिना राम अधूरे : RJD सांसद
मीडिया से बात करते हुए झा ने कहा कि “भगवान राम की कल्पना मां सीता के बगैर अधूरी है, इसलिए वह (अमित शाह) जय श्री राम बोलते हैं और हम लोग जय सियाराम बोलते हैं. मैं अमित शाह से कहूंगा कि उन्हें जय सियाराम बोलना सीखना चाहिए, इससे बहुत फायदा होगा.”
इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : चुनाव से पहले JDU को झटका, पार्टी के महासचिव RJD में शामिल
इसे भी पढ़ें : Bihar : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मक्के के खेत में मिली लाश तो घर में मचा कोहराम
