अपराधियों का डाटाबेस होगा तैयार, आइजी ने दिया निर्देश

पटना : शनिवार को जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने अपराधियों का डाटा बेस तैयार कर उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. डाटा बेस तैयार करने के बाद वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी थाना स्तर पर रखने का भी निर्देश दिया है. इसकी रिपोर्ट आइजी कार्यालय भी भेजनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 7:13 AM

पटना : शनिवार को जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने अपराधियों का डाटा बेस तैयार कर उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. डाटा बेस तैयार करने के बाद वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी थाना स्तर पर रखने का भी निर्देश दिया है. इसकी रिपोर्ट आइजी कार्यालय भी भेजनी है. अगर अपराधी जमानत पर छूटे हुए हैं, तो उनकी पूरी गतिविधि की निगरानी करने का निर्देश है.

जाेनल आइजी ने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये निर्देश दिये. इसके साथ ही आइजी ने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के साथ ही पकड़ने का निर्देश दिया है और स्पष्ट कर दिया कि अगर किसी भी पुलिस पदाधिकारी की इस मामले में कोताही सामने आती है, तो फिर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इसके अलावा जिस मकान से शराब की बरामदगी हो रही है, उस मकान को सील करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाये. उन्होंने नियमित रूप से वाहन चेकिंग चलाने पर जोर दिया.