Bihar Politics : तेजस्वी–राहुल एक जैसे! बार-बार विदेश भाग जाते हैं… नित्यानंद राय का तीखा हमला
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. कहा—दोनों का स्वभाव एक जैसा, बार-बार विदेश भाग जाते हैं और देश के खिलाफ बोलते हैं.
Bihar Politics :राजनीतिक हमलों की तीखी गर्मी के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी के साथ लंदन में हैं. लेकिन बिहार की राजनीति में ऐसा कम होता है जब तेजस्वी बाहर हों और उन पर तंज न कसे जाएं. आज एक बार फिर बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसी बहाने तेजस्वी के साथ-साथ कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी सीधा वार किया.
Table of Contents
तेजस्वी और राहुल का स्वभाव एक जैसा
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी एक जैसे हैं. दोनों बार-बार विदेश चले जाते हैं. दोनों का मन देश में नहीं लगता. राय ने दावा करते हुए कहा- तेजस्वी न तो बिहार में रहना चाहते हैं और न राहुल गांधी भारत में रहना चाहते हैं. दोनों नेताओं को जैसे विदेश जाने की ही जल्दी रहती है.
हार के बाद तेजस्वी का मन नहीं लग रहा
नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को प्रचंड हार मिली है. इस हार के बाद तेजस्वी यादव का मन बिहार में नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव से आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा खत्म चुका है. उन्होंने कहा—तेजस्वी इससे बचने के लिए विदेश भाग जाते हैं. क्योंकि पार्टी के भीतर भी लोग अब उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं.
विदेश जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं
बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी और राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों की राजनीतिक शैली में यह समानता सबसे खतरनाक है. मगर ये बात तय है कि इस हार के बाद तेजस्वी यादव निराश और हताश हो गए हैं.
विदेश दौरे पर तेजस्वी बीजेपी के हमले तेज
तेजस्वी हर बार की तरह इस बार भी विदेश यात्रा पर हैं और विपक्ष ने इसे एक बार फिर से मुद्दा बना लिया है. बता दें कि जेडीयू नेता प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा पर मोर्चा खोलते हुए उनकी पत्नी के क्रियचन होने की बात कह कर उन्हें लंदन ले जाने की बात कही है. बीजेपी इसे बिहार से ‘भागने’ और ‘जनता से दूरी’ बनाने की मामला बना रही है. देखने वाली बात होगी कि विदेश से लौट कर तेजस्वी यादव अपने बिहार से भागने के सवाल का क्या जवाब देते हैं.
ALSO READ : बिहार की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
