Bihar News: नवादा पहुंचे सीएम नीतीश, फुलवरिया डैम–फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण

Bihar News: नवादा का फुलवरिया डैम अब सिर्फ पिकनिक स्पॉट नहीं, बल्कि बिहार के बड़े ऊर्जा और मछली उत्पादन मॉडल का केंद्र बनता जा रहा है और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर इसकी रफ्तार पर नजर डाली.

By Pratyush Prashant | December 12, 2025 2:16 PM

Bihar News: नवादा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नवादा जिले के रजौली पहुंचकर जिले की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का जायजा लिया. उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

सीएम का यह दौरा दो प्रमुख संदेशों पर केंद्रित रहा. एक, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना और दूसरा, जीविका दीदियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को मजबूती देना.

नवादा के रजौली में नीतीश कुमार का दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नवादा जिले के रजौली पहुंचे, जहां उन्होंने कई महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं का जमीनी निरीक्षण किया. उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. प्रशासन ने दौरे को लेकर सुरक्षा और स्वागत की विशेष तैयारियां की थीं. चिरैला में अस्थाई हेलीपैड बनाया गया था, जहां से कारकेड के जरिए मुख्यमंत्री फुलवरिया जलाशय की ओर रवाना हुए.

फुलवरिया डैम- मछली पालन से लेकर फ्लोटिंग सोलर पावर तक

मुख्यमंत्री ने हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम में चल रही दो प्रमुख योजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. एक, मछली पालन परियोजना, जो स्थानीय स्तर पर रोजगार और उत्पादन को नई ऊंचाई दे रही है.
दूसरी, फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, जिससे साफ ऊर्जा उत्पादन की उम्मीदें बढ़ी हैं. यह नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) की दिशा में बिहार का एक बड़ा कदम है.

बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित यह जलाशय प्राकृतिक सुंदरता के साथ राज्य की विकास योजनाओं का नया प्रयोगशाला बन रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रोजेक्ट की प्रगति, क्षमता और स्थानीय लाभ से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली.

आपका काम पूरे बिहार का चेहरा बदल रहा है

रजौली पहुंचकर सीएम ने उन जीविका दीदियों से संवाद किया, जिन्होंने मौके पर अपने प्रोडक्ट्स और प्रयासों को लेकर स्टॉल लगाए थे. मुख्यमंत्री ने उनके काम की सराहना की और कहा कि जीविका समूहों ने बिहार में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को नई दिशा दी है. जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को अपने उत्पादों और आजीविका मॉडल की जानकारी दी, जिसे सीएम ने ध्यान से सुना.

मुख्यमंत्री का यह दौरा नवादा में विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने और ऊर्जा-मत्स्य मॉडल को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. फुलवरिया डैम पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट और मछली पालन की संभावनाएं आने वाले दिनों में यहां की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा आधार बन सकती हैं.

Also Read: Bihar Bhumi: राजस्व सेवा में 101 DCLR पद खाली! कोर्ट की फटकार के बाद आज Deputy CM की हाई-लेवल बैठक