500 रुपये के लिए गोली मार कर हत्या

बक्सर/राजपुर : राजपुर के लक्ष्मण डेरा गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने पैसे के विवाद को लेकर खीरी गांव में एक दलित की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए हत्यारे फरार हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:11 AM
बक्सर/राजपुर : राजपुर के लक्ष्मण डेरा गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने पैसे के विवाद को लेकर खीरी गांव में एक दलित की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए हत्यारे फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शैशव यादव घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव निवासी झिंगुरी राम के पुत्र कामता राम के गांव के ही मंतोष कुमार तिवारी से 500 रुपये उधार लिये थे, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद मंतोष ने कामता राम को गोली मार दी.
गोली लगने से मौके पर ही कामता राम की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद मंतोष फरार हो गया. इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.वहीं, पुलिस मंतोष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.इस संबंध में एएसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस फिलहाल घटना में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.