OMG ! बकाया पैसा मांगने पर युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, फिर गला दबाकर हत्या
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी निवासी और चाय दुकानदार बिट्टू की हत्या के मामले का पुलिस ने परदाफाश कर लिया है. साथ ही हत्यारे ठेकेदार धर्मेंद्र को पुलिस ने दक्षिणी मंदिरी के काठ के पुल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.धर्मेंद्र पेशे से […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी निवासी और चाय दुकानदार बिट्टू की हत्या के मामले का पुलिस ने परदाफाश कर लिया है. साथ ही हत्यारे ठेकेदार धर्मेंद्र को पुलिस ने दक्षिणी मंदिरी के काठ के पुल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.धर्मेंद्र पेशे से ठेकेदार है और वह कुछ दिन पहले ठेकेदारी का काम दिलाने का प्रलोभन देकर बिट्टू को बेगूसराय ले गया था, जहां उसने पैसे का लालच दिया और फिर अप्राकृतिक यौनाचार किया. उसने वहां कुछ पैसे दिये और बाकी के पैसे पटना में देने की बात कही. लेकिन, उसने पटना में बाकी के पैसे नहीं दिये और बिट्टू ने जब दबाव बनाया, तो उसने पैसा देने के लिए उसे अदालतगंज बुलाया. इसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को अदालतगंज पोखर में फेंक कर रांची फरार हो गया. धर्मेंद्र फाल्स सिलिंग की ठेकेदारी का काम करता है.
