OMG ! बकाया पैसा मांगने पर युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, फिर गला दबाकर हत्या

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी निवासी और चाय दुकानदार बिट्टू की हत्या के मामले का पुलिस ने परदाफाश कर लिया है. साथ ही हत्यारे ठेकेदार धर्मेंद्र को पुलिस ने दक्षिणी मंदिरी के काठ के पुल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.धर्मेंद्र पेशे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 2:12 AM

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी निवासी और चाय दुकानदार बिट्टू की हत्या के मामले का पुलिस ने परदाफाश कर लिया है. साथ ही हत्यारे ठेकेदार धर्मेंद्र को पुलिस ने दक्षिणी मंदिरी के काठ के पुल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.धर्मेंद्र पेशे से ठेकेदार है और वह कुछ दिन पहले ठेकेदारी का काम दिलाने का प्रलोभन देकर बिट्टू को बेगूसराय ले गया था, जहां उसने पैसे का लालच दिया और फिर अप्राकृतिक यौनाचार किया. उसने वहां कुछ पैसे दिये और बाकी के पैसे पटना में देने की बात कही. लेकिन, उसने पटना में बाकी के पैसे नहीं दिये और बिट्टू ने जब दबाव बनाया, तो उसने पैसा देने के लिए उसे अदालतगंज बुलाया. इसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को अदालतगंज पोखर में फेंक कर रांची फरार हो गया. धर्मेंद्र फाल्स सिलिंग की ठेकेदारी का काम करता है.

परिजन शक कर रहे थे मारपीट करनेवाले कुछ मोहल्लेवालों पर
परिजनों ने बिट्टू की गुमशुदगी का मामला छह दिसंबर को बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज कराया था. परिजनों को शक था कि छठपूजा के दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों से उसकी मारपीट हो गयी थी और उन लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया. हालांकि, डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ शिबली नोमानी, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता एसआइ धर्मेंद्र यादव की टीम को यह बात पच नहीं रही थी.
तीन दिसंबर को ही कर दी थी हत्या
धर्मेंद्र उसे लेकर बेगूसराय 27 नवंबर को गया था और इसी दौरान उसने बेगूसराय में उससे फाल्स सिलिंग का काम करवाया और अप्राकृतिक यौनाचार भी किया. पकड़े जाने के बाद उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने वहां सौ रुपये दिये थे. इसके बाद वे लोग एक दिसंबर को पटना आ गये थे. लेकिन, उसने और पैसा मांगना शुरू कर दिया था और नहीं देने पर पुलिस को इसकी जानकारी देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा था. उसने पैसा देने का वायदा किया और वहां से निकल गया. तीन दिसंबर को वह फिर उसे दक्षिणी मंदिरी में मिल गया और पैसा के लिये तंग करने लगा, तो उसने उसे दो सौ रुपये और दिये और रात में बाकी पैसा देने के लिए अदालतगंज पोखर के पास ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी.