पटना:फ्रेजर रोड से सरेआम छात्राओं के अपहरण की कोशिश
पटना:फ्रेजर रोड स्थित एक कोचिंग इंस्टीच्यूट से पढ़ाई करके घर लौट रही छात्रा को ऑल्टो सवार युवकों ने मंगलवार की रात सरेआम अपहरण करने की कोशिश की. छात्रा के शोर मचाने पर कोचिंग के छात्रा और स्थानीय लोग एकत्रित हो गये. कोचिंग के सहपाठियों और राहगीरों ने दिलेरी दिखाते हुए अपहर्ताओं का विरोध किया. इस […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 29, 2014 10:30 AM
पटना:फ्रेजर रोड स्थित एक कोचिंग इंस्टीच्यूट से पढ़ाई करके घर लौट रही छात्रा को ऑल्टो सवार युवकों ने मंगलवार की रात सरेआम अपहरण करने की कोशिश की. छात्रा के शोर मचाने पर कोचिंग के छात्रा और स्थानीय लोग एकत्रित हो गये. कोचिंग के सहपाठियों और राहगीरों ने दिलेरी दिखाते हुए अपहर्ताओं का विरोध किया. इस कारण युवक भाग गये. हालांकि भागने के पहले उन्होंने सड़क पर पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग भी की. इस सिलसिले में गांधी मैदान थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने अब तक पीड़ित लड़की का बयान दर्ज नहीं किया है.
कोचिंग से निकलते ही बनाया टारगेट
बाकरगंज निवासी एक छात्रा अपनी सहेली के साथ फ्रेजर रोड स्थित कोचिंग इंस्टीच्यूट में मेडिकल की तैयारी करती है. मंगलवार की रात आठ बजे जब वह कोचिंग से निकली, तो एक कार ने उसका पीछा किया. कार पर सवार तीन युवकों ने उसको टारगेट बना कर फब्तियां कसी और छेड़खानी करने लगे. छात्रा ने विरोध किया और पैदल अपने घर की तरफ जाने लगी.
...
सामने रोकी कार और छात्रा को खींचा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौर्या होटल से करीब दस कदम दक्षिण युवकों ने युवती के सामने फिल्मी तरीके से कार रोक दी और दोनों छात्राओं को कार के अंदर खींचने का प्रयास किया. इस दौरान एक छात्रा कूद कर भाग गयी, जबकि दूसरी छात्रा को कार चालक अगवा करके गांधी मैदान की तरफ जाने लगे. छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पीछे से आ रहे कोचिंग के तीन छात्रों ने बाइक से कार का पीछा किया और गांधी मैदान से पहले ही कार को रोक लिया. छात्रा की शोर सुन कर स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गये. स्थानीय लोगों से खुद को घिरता देख कर कार में बैठे युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और भीड़ की तरफ तानते हुए लोगों को मारने की धमकी दी. इस दौरान उक्त छात्रा कार से कूद कर भीड़ की तरफ भाग गयी.
भीड़ से लड़की को खींचने का प्रयास
खुद के चंगुल से छात्रा को भागता देख कर युवकों ने भीड़ के बीच से लड़की को खींचने का प्रयास किया. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो युवक ने लोगों को जान से मारने की धमकी दी. लेकिन कुछ युवकों ने साहस दिखाया और बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े. इसके बाद युवक हवाई फायर करते फरार हो गये.
थाने से दस कदम दूरी पर वारदात
छात्रा के अपहरण वाला स्थल गांधी मैदान से दस कदम की दूरी पर है. भीड़ हंगामा करती है. युवक पिस्टल से फायरिंग करते हुए भागते हैं. लेकिन पुलिस को लगाता है कि टायर फटा है. जब छात्रा के अपहरण की बात कोचिंग के दोस्तों ने गांधी मैदान थाना में तैनात एक सिपाही को बतायी, तो सिपाही का कहना था कि अरे पिस्टल चला है, मै तो समझा कि टायर फटा है.
जांच जारी है
छात्रा की तरफ से लिखित शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राज बिंदु, थानाध्यक्ष, गांधी मैदान