आंबेडकर चौराहे पर फायरिंग से दहशत
गोपालगंज . शहर के आंबेडकर चौराहे पर अपराधियों ने शनिवार की शाम फायरिंग कर दी, जिससे चौराहे पर अफरातफरी मच गयी. लोग अपने-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे. अपराधी फायरिंग कर फिल्मी अंदाज में शहर के डाक घर चौक की तरफ भाग निकले. गोलीबारी की खबर पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद अपराधियों की तलाश […]
गोपालगंज . शहर के आंबेडकर चौराहे पर अपराधियों ने शनिवार की शाम फायरिंग कर दी, जिससे चौराहे पर अफरातफरी मच गयी. लोग अपने-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे. अपराधी फायरिंग कर फिल्मी अंदाज में शहर के डाक घर चौक की तरफ भाग निकले. गोलीबारी की खबर पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद अपराधियों की तलाश में छापेमारी आरंभ कर दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केन यूनियन के चुनाव में शामिल होने पहुंचे मांझा थाना क्षेत्र कोल्हुवा गांव के रंजन सिंह अपने साथियों के साथ आंबेडकर चौराहे पर था, तभी शनिवार की शाम साढे छ: बजे काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी हेमलेट लगाये पहुंचे और चौक पर सरेआम रंजन सिंह को टारगेट कर पिस्टल से दो गोली चलायी. फायरिंग में बाल-बाल रंजन सिंह बच गया. अपराधी आसानी से फायरिंग कर भाग निकले. इस घटना से शहर में खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है. गुरुवार की शाम छ: बजे स्टेशन रोड में ग्राहक बन कर पहुंचे अपराधियों ने अमित कुमार नामक किराना व्यवसायी से 80 हजार रुपये लूट लिये थे. इस मामले में भी पुलिस ने आज तक लुटेरों की पता नहीं कर सकी.
