फुलवरिया में मुर्गी फार्म में घुसा कोबरा, एक घंटा बाद रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के मांझा चतुर्भुज गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में सोमवार को विषैला कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मच गया.

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के मांझा चतुर्भुज गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में सोमवार को विषैला कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मच गया. मुर्गी फार्म में काम कर रहे कर्मियों ने पहले लाठियों से उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन कोबरा की फुफकार और आक्रामक रवैये के कारण वे पीछे हट गये. इसी दौरान सांप मुर्गियों के बीच घुस गया, जिससे हालात और भयावह हो गये. घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. स्थानीय समाजसेवी विवेक तिवारी ने तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही टीम गांव पहुंची, जिसका नेतृत्व अरुण कुमार राय कर रहे थे. लगभग एक घंटे की सावधानी पूर्ण कार्रवाई के बाद टीम ने कोबरा को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और एक डब्बे में बंद कर अपने साथ ले गयी. कोबरा के पकड़े जाने के बाद मुर्गी फार्म के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी घटनाओं की वजह से वे लगातार दहशत में रहते हैं और प्रशासन से मांग की कि आसपास के क्षेत्र में नियमित सर्प नियंत्रण और जागरूकता अभियान चलाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWEDHESH KUMAR RAJA

AWEDHESH KUMAR RAJA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >