पंचदेवरी के उमवि नेहरुआ में प्रभार को लेकर छिड़ा विवाद, विभाग तक पहुंचा मामला

पंचदेवरी. शिक्षा विभाग किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. पंचदेवरी में फिर एक मामला चर्चा का विषय बन गया है.

By Sanjay Kumar Abhay | December 8, 2025 6:26 PM

पंचदेवरी. शिक्षा विभाग किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. पंचदेवरी में फिर एक मामला चर्चा का विषय बन गया है. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेहरुआ कला में वरीय शिक्षक के रहने के बावजूद कनीय शिक्षक जनार्दन ओझा ने प्रभार के लिए दावेदारी कर दी है. यह मामला सिर्फ स्कूल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विभाग के पदाधिकारियों तक भी पहुंच गया है. शिक्षक ने अन्य स्कूलों का साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए बजाप्ता बीइओ को आवेदन देकर प्रभार दिलाने की मांग की है. कनीय शिक्षक द्वारा प्रभार के लिए मजबूती के साथ दावेदारी करने के बाद यह मामला शिक्षकों में चर्चा का विषय बन गया है. शिक्षक द्वारा बीइओ को प्रभार के लिए दिये गये आवेदन में बताया गया है कि पंचदेवरी प्रखंड के ही प्राथमिक विद्यालय सिधरिया में पांच वरीय शिक्षकों के रहते हुए भी एक कनीय शिक्षिका को प्रभार दिया गया है. शिक्षक का कहना है कि जब वहां वरीयता को दरकिनार कर कनीय को प्रभार दिया जा सकता है, तो फिर मुझे मेरे विद्यालय का प्रभार क्यों नहीं मिल सकता. शिक्षक ने कहा है कि नियम हर स्कूल के लिए एक समान होना चाहिए. यदि वहां कनीय शिक्षक प्रभार में रहेंगे, तो उसी नियम का पालन करते हुए मुझे भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेहरुआ का प्रभार दिलाया जाये. प्रभार से संबंधित नियमों का पालन करने की बात कहते हुए उक्त शिक्षक ने सभी विद्यालयों में पारदर्शिता रखने की मांग भी बीइओ से की है. ………………………………………… बोलीं बीइओ नेहरुआ व सिधरिया दोनों स्कूलों का मामला सामने आया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुकूल कार्यवाही की जायेगी. जानकी कुमारी बीइओ, पंचदेवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है