दिघवा दुबौली बाजार में सुरक्षा को लेकर व्यवसायियों और पुलिस ने की बैठक

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में रविवार की रात एसडीपीओ राजेश कुमार और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने सीएसपी संचालकों और आभूषण दुकानदारों के साथ सुरक्षा बैठक की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 8, 2025 6:23 PM

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में रविवार की रात एसडीपीओ राजेश कुमार और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने सीएसपी संचालकों और आभूषण दुकानदारों के साथ सुरक्षा बैठक की. बैठक में बाजार में सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई. व्यवसायियों ने एसडीपीओ के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. इस पर विचार-विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि डायल 112 नंबर की गाड़ी शाम चार बजे से सात बजे तक बाजार में गतिशील रहे. व्यापारियों ने पैदल गश्ती की आवश्यकता पर जोर दिया. सुरक्षा बढ़ाने के लिए बाजार के चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विचार किया गया. इसके अलावा, सभी सीएसपी संचालक और आभूषण व्यापारी अपनी दुकानों में सुरक्षा के लिए हूटर का उपयोग करेंगे. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मणि शंकर दास, अवधेश सिंदुरिया, केसरी नंदन, रंजीत सोनी, रमेश सोनी, मनीष कुमार सोनी, आलोक कुमार, संतोष सोनी, राजेश कुमार, संजय सोनी, दिनेश कुमार सोनी, ओमप्रकाश प्रसाद और रंजन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. इस बैठक से बाजार में सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने और व्यापारी तथा ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की तैयारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है