शर्मनाक: देश के आधे से अधिक साइबर अपराधी बिहार के, नौ माह में पकड़े गये 64 साइबर ठग, 31 केवल नालंदा से

देश के दूसरे राज्यों में होने वाले 50% से अधिक साइबर क्राइम के आरोपित बिहार से ही जुड़े हैं. इस साल जनवरी से सितंबर तक यानी नौ महीने में 13 राज्यों की पुलिस ने बिहार में छापेमारी कर 64 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा नालंदा जिले से 31 लोग हैं, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2022 7:26 AM

शुभम कुमार, पटना. देश में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिससे सभी राज्यों की पुलिस परेशान है. खास बात यह है कि देश के दूसरे राज्यों में होने वाले 50% से अधिक साइबर क्राइम के आरोपित बिहार से ही जुड़े हैं. इस साल जनवरी से सितंबर तक यानी नौ महीने में 13 राज्यों की पुलिस ने बिहार में छापेमारी कर 64 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा नालंदा जिले से 31 लोग हैं, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

मामला बढ़ता देख जिलों में भी खुला साइबर यूनिट

दो साल पहले तक साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की जांच के लिए पटना पुलिस को बिहार आर्थिक अपराध इकाई के भरोसे बैठना पड़ता था, लेकिन अब जिले में भी साइबर सेल यूनिट स्थापित किया गया है. हालांकि, सफलता नहीं मिल रही है. सूत्रों की मानें, तो साइबर सेल पर मुकदमों का अधिक बोझ है.

कहां की पुलिस ने कितनी की गिरफ्तारी

राज्य पुलिस अपराधी

  • दिल्ली पुलिस 14

  • यूपी पुलिस 13

  • हरियाणा पुलिस 09

  • मुंबई पुलिस 07

  • चंडीगढ़ पुलिस 03

  • रांची पुलिस 03

  • गुजरात पुलिस 03

  • कोलकाता पुलिस 03

  • हिमाचल पुलिस 02

  • राजस्थान पुलिस 02

  • पंजाब पुलिस 02

  • तेलंगाना पुलिस 02

  • अंडमान पुलिस 01

दो बड़े मामले

  1. पटियाला के कारोबारी से 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले इंजीनियर विजय कुमार व महेंद्र कुमार को इंद्रपुरी से गिरफ्तारकिया था.

  2. महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस ने 82 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में दनियावां से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था.