बस व ट्रेनों में लगी रही भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड

आरा... हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने को जो लोग पटना नहीं पहुंच सके वे टीवी पर ही भाषण सुनते रहे. भाषण सुनने के लिए शहर के इलॉक्ट्रॉनिक्स व अन्य दुकानों पर लोग जमे रहे और अंत तक नमो का भाषण सुनते रहे. दूसरी तरफ बम ब्लास्ट की खबर से लोगों की बेचैनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 10:14 PM

आरा

हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने को जो लोग पटना नहीं पहुंच सके वे टीवी पर ही भाषण सुनते रहे. भाषण सुनने के लिए शहर के इलॉक्ट्रॉनिक्स व अन्य दुकानों पर लोग जमे रहे और अंत तक नमो का भाषण सुनते रहे. दूसरी तरफ बम ब्लास्ट की खबर से लोगों की बेचैनी बढ़ गयी थी. वजह जिले कई लोगों के परिजन रैली में शामिल होने पटना आये थे. सभी अपने परिजनों की खबर जानने के लिए परेशान रहे.
हुंकार रैली में शामिल होने के लिए रविवार की अहले सुबह से ही भाजपा नेता व आम लोग पटना के लिए विभिन्न साधनों से रवाना हुए. नतीजतन पटना – आरा सड़क मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी. इधर रैली को लेकर स्थानीय स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही. पटना की तरफ जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही थी. भाजपा मीडिया प्रभारी रमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि हजारों लोग रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए. भाजपा लोक सेवा अधिकार मंच के प्रदेश महामंत्री अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में भी लोग रैली में भाग लेने के लिए पटना रवाना हुए. वहीं भाजपा चिकित्सा मंच के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हजारों लोग रैली में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान मुन्ना विनायक, लालू सोनी , निर्भय सिंह, सुरेंद्र पांडेय आदि शामिल थे. वहीं भाजयुमो के प्रेम कुमार सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं व आम लोगों को लेकर पटना के लिए रवाना हुए. इधर भाजयुमो जिला इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष डॉ अमर, महामंत्री पवन सिंह के नेतृत्व में लोग ट्रेनों से पटना पहुंचे.
वन वे रहा ट्रैफिक
कोईलवऱ रैली के कारण कोईलवर अब्दुल बारी पुल पर ट्रैफिक वन वे रहा. भुभुआ, रोहतास, बक्सर और भोजपुर जिले के लोगों के आने-जाने के कारण कोईलवर पुल पर अत्यधिक दबाव के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम से निबटने के लिए बीडीओ शिवचंद्र प्रसाद, सीओ शिवाजी सिंह, जिला पुलिस के जवान के साथ -साथ एसआइएस सिक्यूरिटी के जवान भी अब्दुल बारी पुल पर मुस्तैद दिखे.
गांधी मैदान में हुए बम ब्लास्ट में अगिआंव का युवक जख्मी
पीरो/ बिहिया. पटना में रैली के दौरान गांधी मैदान के समीप सिनेमा हॉल के पास हुए बम ब्लास्ट में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार निवासी विजय बहादुर सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं़ परिजनों के अनुसार अखिलेश को पेट में गंभीर चोट पहुंची है़ गंभीरावस्था में जख्मी युवक को पीएमसीएच में भरती कराया गया है़