Gaya: जीटी रोड पर हादसा 28 वर्षीय नीतीश की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Gaya: गोपालपुर नहर के निकट जीटी रोड पर मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई.परिजनों के अनुसार दुर्घटना के बाद नीतीश सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था. मौके पर मौजूद मामा पप्पू सिन्हा ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद 112 की टीम समय पर कार्रवाई नहीं कर सकी.
Gaya News, नवीन कुमार मिश्रा: गोपालपुर नहर के निकट जीटी रोड पर मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान लेम्बुगड़ा बहेरा थाना क्षेत्र निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि नीतीश के दो छोटे बच्चे हैं. एक सप्ताह पूर्व उसके मौसा का देहांत हो गया था, जिसके घर वह खाना लेकर आमस के चंडीस्थान जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया.
सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था नीतीश
परिजनों के अनुसार दुर्घटना के बाद नीतीश सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था. मौके पर मौजूद मामा पप्पू सिन्हा ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद 112 की टीम समय पर कार्रवाई नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता होती तो नीतीश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकता था और उसकी जान बचाई जा सकती थी. देर से पहुंचने और उचित व्यवस्था न होने के कारण नीतीश की मौत हो गई. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर जुट गए. गुस्साए लोगों ने मृतक के शव के साथ जीटी रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जाम के कारण सड़क लगी वाहनों की लंबी कतार
जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. स्थानीय प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद ही स्थिति सामान्य हो पाई. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आपदा और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था मजबूत नहीं होने से लगातार हादसों में जानें जा रही हैं. उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 112 के लोगों ने अगर अस्पताल पहुंचा दिया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 2 घंटे बाद थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दलबल के साथ पहुंच कर लोगों को शांत करवाया. करीब दो घंटे बाद जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. इधर एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया.
