डकैती के दौरान दो लेागों को मार डाला

आरा. उदवंतनगर थाने के भेलाई गांव में अपराधियों ने शुक्रवार की रात लूटपाट के दौरान दो लोगों की रड से मार कर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने तीन महिलाओं को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शवों के साथ धोबीघटवा व बाजार समिति के पास आरा- सासाराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 9:56 PM
आरा.
उदवंतनगर थाने के भेलाई गांव में अपराधियों ने शुक्रवार की रात लूटपाट के दौरान दो लोगों की रड से मार कर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने तीन महिलाओं को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शवों के साथ धोबीघटवा व बाजार समिति के पास आरा- सासाराम सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसपी किम और एएसपी आशिष भारती पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं, एफएसएल की टीम घटनास्थल से खून के धब्बे समेत अन्य सामान को फोरेंसिक जांच के लिए ले गयी.
जानकारी के अनुसार, भेलाई गांव में डकैतों ने लूट का विरोध करने पर भेलाई गांव निवासी राम ईश्वर सिंह के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ बजरंगी महतो तथा स्व संतोष सिंह के पुत्र मधुबन सिंह की लोहे के रड से मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं, अपराधियों ने भूली पासवान के घर में भी घुस कर लूटपाट की तथा विरोध करने पर भूली पासवान की पत्नी संध्या देवी, भतीजी आराधना तथा वंदना को धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया.
क्या कहती हैं एसपी
एसपी किम ने बताया कि पहली नजर में यह मामला लूटपाट कर लगता है. हालांकि, पुलिस इस मामले को भूमि विवाद से भी जोड़ कर अनुसंधान कर रही है. एएसपी व संबंधित थानाध्यक्षों को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.