US Open 2025: यानिक सिनर सेमीफाइनल में, लोरेंजो मुसेटी को सीधे सेटों में हराकर तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड
US Open 2025: यूएस ओपन 2025 में इटली के यानिक सिनर ने लोरेंजो मुसेटी को 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 24 साल की उम्र में 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर खिताब के प्रबल दावेदार बने.
US Open 2025: इटली के युवा टेनिस सनसनी यानिक सिनर (Jannik sinner) ने यूएस ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 24 वर्षीय सिनर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने हमवतन लोरेंजो मुसेटी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से मात दी. इस जीत के साथ सिनर न केवल खिताब के और करीब पहुंच गए हैं, बल्कि उन्होंने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
मुसेटी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
क्वार्टर फाइनल में यानिक सिनर की शुरुआत बेहद आक्रामक रही. पहले सेट में उन्होंने लोरेंजो मुसेटी को कोई मौका नहीं दिया और 6-1 से जीत हासिल की. दूसरा सेट मुकाबला थोड़ा रोमांचक रहा, लेकिन निर्णायक पलों पर सिनर का अनुभव और नियंत्रण काम आया और उन्होंने यह सेट 6-4 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में भी सिनर ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और 6-2 से जीत दर्ज करते हुए मैच को अपने पक्ष में समाप्त कर दिया. तीनों सेटों में सिनर ने कोर्ट पर अपनी फिटनेस, स्ट्रोक-प्ले और धैर्य का बेहतरीन संयोजन दिखाया.
ग्रैंड स्लैम में लगातार सफलता
इस साल सिनर का ग्रैंड स्लैम सफर बेहद खास रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. हालांकि फ्रेंच ओपन में उन्हें स्पेन के स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन विंबलडन में उन्होंने अल्कारेज से बदला चुकता करते हुए शानदार जीत दर्ज की. अब यूएस ओपन में सेमीफाइनल में पहुंचकर सिनर अपने करियर में पहली बार एक ही सीजन के सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं.
37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
सिनर की इस सफलता ने ग्रैंड स्लैम इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. 24 साल और 18 दिन की उम्र में वे एक सीजन में 25 ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने स्वीडन के दिग्गज मैट्स विलेंडर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं ओपन एरा में वे ऐसे दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई. उनसे पहले यह उपलब्धि राफेल नडाल ने 22 साल की उम्र में हासिल की थी.
खिताब जीतने की राह और चुनौतियां
सिनर अब यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में उतरेंगे जहां उन्हें और भी कड़े प्रतिद्वंद्वी का सामना करना होगा. हालांकि अब तक के उनके प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि वे टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार हैं. लगातार मैचों में उनकी लय और आत्मविश्वास को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि सिनर यहां से खिताब जीतने की सबसे मजबूत दौड़ में शामिल हो चुके हैं. अगर वे इस टूर्नामेंट को जीतते हैं तो यह उनके करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब होगा और उन्हें टेनिस की नई पीढ़ी का सबसे बड़ा चेहरा माना जाएगा.
ये भी पढ़ें-
US Open 2025: भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी सेमीफाइनल में
25 साल के करियर का अंत, भारतीय लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
